ENG vs WI, 3rd Test : Kemar Roach completes 200 Test wickets after removing Woakes | वनइंडिया हिद्नी

2020-07-25 141

Kemar Roach became the 9th West Indies bowler to take 200 wickets in Test cricket during Day 2 of the ongoing third and final Test against England on Saturday. All-rounder Chris Woakes became Roach's 200th victim in the format as he became the 9th bowler from West Indies to achieve the feat. Roach is also the first bowler after Curtly Ambrose to grab 200 Test wickets in 26 years. Ambrose, who had got to the landmark in 1994, had a special message for Roach after he joined the 200 club, urging him to aim for 250 and then 300 wickets from here on.

विंडीज के तेज गेंदबाज केमर रोच ने इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. केमर रोच ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. केमर रोच ने ये कारनामा ओने 59वें टेस्ट मैच में पूरा किया है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को बोल्ड करते हुए केमर रोच ने ये उपलब्धि हासिल कर ली है. साथ ही अपने आप को केमर रोच ने दिग्गज गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल कर लिया है. दरअसल, 26 सालों के बाद ये पहला मौका है जब कोई विंडीज के गेंदबाज ने 200 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. आखिरी बार साल 1994 में कर्टली एम्ब्रोस ने 200 टेस्ट विकेट पूरे किये थे.

#KemarRoach #ENGvsWI #Manchester